छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने जमकर काटा बवाल, इलाके में तनाव
सीवान : बिहार के सीवान में बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव निवासी स्कूली छात्राओं के साथ लकड़ीनबीगंज के मदारपुर के कुछ सिरफिरे व मनचले लड़कों द्वारा छेड़खानी किया गया. इसकी शिकायत जब छात्राओं के परिजनों ने पुलिस से की तो मनचले आक्रोशित हो गये. इसके बाद बसंतपुर व लकड़ीनबीगंज की सीमा पर स्थित मसान […]
सीवान : बिहार के सीवान में बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव निवासी स्कूली छात्राओं के साथ लकड़ीनबीगंज के मदारपुर के कुछ सिरफिरे व मनचले लड़कों द्वारा छेड़खानी किया गया. इसकी शिकायत जब छात्राओं के परिजनों ने पुलिस से की तो मनचले आक्रोशित हो गये. इसके बाद बसंतपुर व लकड़ीनबीगंज की सीमा पर स्थित मसान माई के पास मनचले युवक पहुंचे और सूर्यपुरा गांव के ग्रामीणों को मारने-पिटने लगे. मनचलों ने लोगों से लूटपाट करते हुए उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी.
पिटायी, लूटपाट व तोड़फोड़ से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने मदारपुर गांव के समीप महमदपुर-मलमलिया मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इधर, सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ लंबी वाहनों की कतार लग गयी. जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर प्रखंड के सूर्यपुरा गांव के युवतियां पढ़ाई करने लकड़ीनबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के किशुनपुरा मदारपुर आती है. इसी दौरान मसान माई के समीप कुछ मनचले युवक द्वारा बराबर इनके साथ छेड़खानी करते थे. इसकी सूचना पहले युवतियों ने अपने अभिभावकों को दी. जिसके बाद अभिभावकों ने मदारपुर पहुंच कर युवकों के परिजनों से कही. इसके बाद भी इस पर कुछ नहीं हुआ तो रविवार को कुछ लोग नवीगंज ओपी थाने पहुंच कर घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दिया.
इसकी सूचना जैसे ही युवकों को मिली तो वे लोग काफी संख्या में मसान माई के पास पहुंच गये. इसी दौरान सूर्यपुरा गांव निवासी सीताराम सिंह बालू की खरीदारी करने लखनउरा जा रहे थे. उन्हें रोक कर युवकों ने बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया और मारपीट कर 9 हजार रुपये जेब से निकाल लिए. मनचले युवक ने सीताराम के गांव के ही महराणा सिंह एवं धन्नी सेठ की भी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.
मारपीट की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों को पीटा, विरोध में सड़क जाम
सूर्यपुरा के लोगों के मनचले द्वारा मारपीट की जानकारी जैसे ही सूर्यपुरा गांव के लोगों को हुई तो सबसे पहले नीरज सिंह, प्रदीप सिंह और अशोक राय घटना पर पहुंचे. मनचले युवकों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. इसकी जानकारी होने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मसान माई के पास पहुंचकर सड़क जाम कर दिए. इसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा.
इस दौरान मदारपुर व सूर्यपुरा के लोगों तरफ काफी संख्या में नजर आने लगे . सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग गयी. जिसके कारण लोगों को मुज्जफरपुर, गोपालगंज, छपरा, सीवान, पटना जाने में काफी परेशानी हुई. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, नबीगंज ओपी प्रभारी रवीन्द्र पाल घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाते हुए जाम हटवाया. मौके पर लोगों को समझाने में संजय तिवारी, मनोज पटेल, रूपेश सिंह, धनधन तिवारी, अरूण सिंह समेत अन्य गणमान्य शामिल थे.