बंदूक दिखाकर बोलेरो छीनी
आंदर : स्थानीय थाना क्षेत्र के आंदर तियर मुख्य मार्ग पर तियाय नहर पूल के पास शुक्रवार की रात करीब ग्यारह बजे तियाय गांव से सीवान रेलवे स्टेशन जा रहे बोलेरो को अपराधियों ने बंदूक दिख कर छीन लिया. बोलेरो मालिक बदन साह ने इस मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. उसने कहा […]
आंदर : स्थानीय थाना क्षेत्र के आंदर तियर मुख्य मार्ग पर तियाय नहर पूल के पास शुक्रवार की रात करीब ग्यारह बजे तियाय गांव से सीवान रेलवे स्टेशन जा रहे बोलेरो को अपराधियों ने बंदूक दिख कर छीन लिया. बोलेरो मालिक बदन साह ने इस मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. उसने कहा है कि लियाकत हुसैन नामक ड्राइवर रात करीब ग्यारह बजे रेलवे स्टेशन मेरी बेटी को लाने जा रहा था. जैसे ही तियाय नहर के पास पहुंचा पहले से घात लगाकर बैठे तीन अपराधियों ने पहले गाड़ी को रोका. उसके बाद ड्राइवर को बंदूक का डर दिखा कर गाड़ी लेकर फरार हो गये. वही ड्राइवर लियाकत हुसैन ने बताया कि एक सफेद कलर की बाइक सवार तीन अपराधी थे. जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था. आंदर थानाध्यक्ष केदार उरांव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.