जनवितरण प्रणाली दुकानदार शराब बेचने के मामले में हुआ गिरफ्तार

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक से गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को दर्ज शराब मामले में थाना कांड संख्या 240/18 के नामजद अभियुक्त गौर बुजुर्ग गांव निवासी जनवितरण प्रणाली दुकानदार विशुनदयाल साह को अवर निरीक्षक शशिकांत तिवारी ने गिरफ्तार कर लिया. बताते चले कि 24 जुलाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 12:44 AM

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक से गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को दर्ज शराब मामले में थाना कांड संख्या 240/18 के नामजद अभियुक्त गौर बुजुर्ग गांव निवासी जनवितरण प्रणाली दुकानदार विशुनदयाल साह को अवर निरीक्षक शशिकांत तिवारी ने गिरफ्तार कर लिया. बताते चले कि 24 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने गौर बुजुर्ग गांव निवासी बिशुनदयाल साह के घर पर छापेमारी करते हुए 180 एमएल के 23 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बिशुनदयाल साह के पुत्र राकेश कुमार साह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

वहीं मौके का फायदा उठाकर शराब कारोबारी विशुनदयाल साह भागने में सफल हो गया. जिसको लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या 240/18 में गौर बुजुर्ग गांव निवासी बिशुनदयाल साह तथा उनके पुत्र राकेश कुमार साह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए फरार शराब कारोबारी विशुनदयाल साह के गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की गिरफ्तार शराब कारोबारी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version