profilePicture

महिला सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये छीने

दरौंदा/महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव के समीप एक महिला सीएसपी संचालक से उचक्कों ने संध्या में तीन लाख रुपये छीन लिये. बताया जाता है कि दरौंदा थाने के पसीवड़ निवासी सम्भा खातून महाराजगंज थाना क्षेत्र के टेघड़ा बाजार ( अकासी मोड़) पर पीएनबी की सीएसपी चलाती हैं. अन्य दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:08 AM

दरौंदा/महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव के समीप एक महिला सीएसपी संचालक से उचक्कों ने संध्या में तीन लाख रुपये छीन लिये. बताया जाता है कि दरौंदा थाने के पसीवड़ निवासी सम्भा खातून महाराजगंज थाना क्षेत्र के टेघड़ा बाजार ( अकासी मोड़) पर पीएनबी की सीएसपी चलाती हैं. अन्य दिनों की भांति टेघड़ा बाजार से सीएसपी केंद्र चलाकर अपने घर पसीवड़ इनोवा स्कूटी से जा रही थी. बाइक पर सवार तीन युवकों ने सम्भा की बाइक में पीछे से धक्का मार दिया.

सम्भा सड़क पर गिर गयी. उचक्कों ने बैग से तीन लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. इसकी सूचना महाराजगंज के एएसपी संजय कुमार को मिली पुलिस अधिकारी खुद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले के मुआयने में लग गये. पीड़ित के बयान पर एएसपी ने महाराजगंज व दरौंदा पुलिस को छापेमारी के लिए अलर्ट कर दिया.

Next Article

Exit mobile version