हत्यारोपित को पुलिस ने भेजा मंडल कारा

24 घंटे तक रिमांड ले पुलिस ने की पूछताछ हुसैनगंज : बीते पांच मार्च को गायघाट निवासी सुरेश यादव हत्याकांड में मंडल कारा में बंद हत्यारोपित को रिमांड पर ले पुलिस ने 24 घंटे तक पूछताछ किया. इसके बाद उसे पुन: मंडल कारा भेज दिया. मालूम हो कि हत्यारोपित आंदर थाना क्षेत्र के पचबरवा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:03 AM

24 घंटे तक रिमांड ले पुलिस ने की पूछताछ

हुसैनगंज : बीते पांच मार्च को गायघाट निवासी सुरेश यादव हत्याकांड में मंडल कारा में बंद हत्यारोपित को रिमांड पर ले पुलिस ने 24 घंटे तक पूछताछ किया. इसके बाद उसे पुन: मंडल कारा भेज दिया. मालूम हो कि हत्यारोपित आंदर थाना क्षेत्र के पचबरवा निवासी तैयब मियां ने पांच जुलाई को पुलिसिया दबिश के चलते आत्मसमर्पण कर दिया था. मालूम हो कि पांच मार्च को पैसे के लेने देन में गाय घाट निवासी सुरेश यादव की बाइक से आते समय अपराधियों ने हुसैनगंज के कुतुबछपरा गांव के समीप गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी.
मृतक के भाई अवधेश यादव ने अपने भगिना क्रांति यादव, मुकेश, नागेंद्र, ओसीहर व तैयब मियां को नामजद अभियुक्त बनाया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष ने दो आरोपितों को पकड़ कर जेल भेज दिया. वहीं तीन आरोपित बारी-बारी पुलिस की दबिश देख कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. समर्पण करने वाले तैयब मियां से पुलिस ने पूछताछ किया. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में कई अहम जानकारियां मिली है.

Next Article

Exit mobile version