पर्ची पर ओपीडी का नंबर साफ नहीं लिखने पर महिला कर्मचारी व डॉक्टर आपस में भिड़े

विरोध में करीब एक घंटा तक ठप्प किया एंटी रैबीज का टीकाकरण डॉक्टर ने कहा कि एंटी रैबीज लेने वाले मरीजों को मिलता है गलत डेट सीवान : सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कालिका कुमार सिंह एवं एंटी रैबीज वैक्सीन देने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी आपस में उलझ गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 4:17 AM

विरोध में करीब एक घंटा तक ठप्प किया एंटी रैबीज का टीकाकरण

डॉक्टर ने कहा कि एंटी रैबीज लेने वाले मरीजों को मिलता है गलत डेट
सीवान : सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कालिका कुमार सिंह एवं एंटी रैबीज वैक्सीन देने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी आपस में उलझ गये. दोनों लोगों के बीच करीब 20 मिनट तक बकझक हुई. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने दोनों लोगों को समझाकर शांत कराया.
महिला स्वास्थ्यकर्मी ने डॉक्टर कालिका कुमार सिंह पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर टीकाकरण कक्ष में ताला लगाकर काम ठप्प कर दिया. महिला स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि डॉ. कालिका कुमार सिंह शिशु ओपीडी में जिन मरीजों को एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए लिख रहे थे. उनका आरोप था की मरीजों के पर्ची पर ओपीडी का नंबर साफ नहीं था. इसलिए जब हमने उन मरीजों को वापस सुधार के लिए भेजा तो वे आकर हंगामा करने लगे. इधर कतार में एंटी रैबीज का टीका लेने के लिए खड़े मरीज तथा उनके परिजन हंगामा करने लगे. बाद में उपाधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ. इधर डॉ. कालिका कुमार सिंह ने एक मरीज का पर्ची दिखाते हुए कहा कि मैं पर्ची की बांयी तरफ बड़े-बड़े साफ शब्दों में ओपीडी का नंबर लिखा था. महिला कर्मचारी का कहना था की पर्ची के ऊपर क्यों नहीं लिखते है ? मैं उससे पूछा कि इससे क्या परेशानी है तो वह हंगामा करने लगी.
उन्होंने बताया कि विवाद होने का मुख्य कारण एंटी रैबीज टीके के लिए गलत डेट देने की शिकायत करना है. उन्होंने बताया कि महिला स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीजों को दूसरा एवं तीसरा डोज देने का गलत डेट दिया जा रहा है. मैंने एक मरीज को बताया कि आप जाकर सुधार करवा लें. गलत डेट पर टीका लेने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने बताया कि एंटी रैबीज का जिस दिन टीका लगता है उसके चौथे दिन दूसरे डोज का टीका देना होता है. महिला कर्मचारी मरीजों को टीका देने के तीसरे दिन ही दूसरा टीका देने का डेट दे रही है.
सदर अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हुए घटना की जानकारी मिली है. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी से बात की गयी और उसे काम पर लौटने की बात कही गयी. जिसके बाद वह काम पर लौट गयी है. सोमवार को चिकित्सक से बात की जायेगी.
डॉक्टर शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन सीवान

Next Article

Exit mobile version