कांति हत्याकांड के मामले में छह दोषी करार
सैलून से हजारों की चोरी रघुनाथपुर : प्रखंड के राजपुर मोड़ के समीप एक सैलून का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. दुकानदार शकील आलम के मुताबिक प्रतिदिन की तरह रविवार की रात्रि दुकान बंद कर घर चला गया. सोमवार को जब सुबह दुकान खोलने के लिए आया तो […]
सैलून से हजारों की चोरी
रघुनाथपुर : प्रखंड के राजपुर मोड़ के समीप एक सैलून का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. दुकानदार शकील आलम के मुताबिक प्रतिदिन की तरह रविवार की रात्रि दुकान बंद कर घर चला गया. सोमवार को जब सुबह दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा है और अंदर घुस कर देखा तो सैलून का सामान बिखरा है. अंदर देखने पर पता चला कि सैलून में से एक टीवी, इनवर्टर, बैटरी, सेविंग करने वाली मशीनें गायब है, जबकि बाल कटिंग करने के अन्य उपकरण इधर-उधर फैले हैं.
दुकानदार के मुताबिक उसके गले से लगभग तीन हजार रुपये गायब है. सोमवार को सुबह यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. जिसके बाद अन्य व्यवसायी भी वहां पर पहुंच कर स्थिति को देखने लगे. दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना सामने आने के बाद अन्य व्यवसायियों में दहशत का माहौल बन गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने की बात कही .