मिस्करही फूड प्वाइजनिंग में पांच लोगों की मौत के बाद बचे दो की हालत नाजुक
फूड प्वाइजनिंग के शिकार दोनों भाइयों के पैर नहीं कर रहे काम मैरवा : मैरवा नगर के वार्ड नंबर सात के मिस्करही मुहल्ले के फूड प्वाइजिंग से एक ही परिवार की पांच लोगों की मौत हो जाने के बाद बचे दो लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. अभी वे दोनों पीएमसीएच से रेफर […]
फूड प्वाइजनिंग के शिकार दोनों भाइयों के पैर नहीं कर रहे काम
मैरवा : मैरवा नगर के वार्ड नंबर सात के मिस्करही मुहल्ले के फूड प्वाइजिंग से एक ही परिवार की पांच लोगों की मौत हो जाने के बाद बचे दो लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. अभी वे दोनों पीएमसीएच से रेफर होकर लखनऊ निजी क्लिनिक में भर्ती हैं. दो भाइयों में सलमान तथा सोनू की हालत काफी चिंताजनक है. सलमान के दोनों पैर अभी काम नहीं कर रहे हैं. डाॅक्टरों के मुताबिक आर्सेनिक पूरे शरीर में फैल गया है. इसने नस को कमजोर कर दिया है. इससे रक्त पूरे शरीर में नहीं पहुंच रहा है. मिस्करही के सलमान और सोनू दो भाई बचे हुए है. इनमें पांच लोगों की मौत हो जाने पर भी प्रशासन अब भी बीमारी होने के कारणों का पता नहीं कर पाया है.
शेष बचे लोगों को प्रशासन की तरफ से नहीं मिली कोई मदद : मिस्करही मुहल्ले के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो जाने के बाद बचे दो बच्चे अनाथ हो गये. यही नहीं इन दोनों बच्चों की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. नगर प्रशासन तथा जिला प्रशासन से लेकर कई जनप्रतिनिधि आये. सभी ने सांत्वना दी परंतु कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. आर्थिक स्थिति के साथ-साथ बीमारी से ग्रस्त सलमान और सोनू का इलाज भगवान भरोसे चला रहा है.
मृत इस्राफिल के घर में ढाई माह से लगा है ताला : मैरवा. मैरवा नगर के मिसकरही मुहल्ले के वार्ड साज में बीते ईद पर्व के दिन फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद परिवार में बचे दोनों लड़के की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है . सलमान के घर में ढाई माह से ताला लटका हुआ है. आज भी घर पर वीरानी छायी हुई है. वहीं मृतक इस्राफिल अंसारी के दो लड़के सोनू अंसारी और अरमान अंसारी का तबीयत बिगड़ने लगी तो चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील मधेशिया और पूर्व बीडीओ प्रशांत कुमार ने बेहतर इलाज के लिए पटना 10 हजार की सहयोग राशि देकर भेजा था. इसके बाद दोनों भाइयों की स्थिति कैसी है आज तक जिला प्रशासन के आला अधिकारी पूछने तक नहीं गये.
आर्सेनिक प्वाइजन की जांच के लिए नाखून और बाल काट कर भेजा गया लेबोरेटरी : मैरवा़ लखनऊ में मेडिकल कॉलेज में भर्ती सलमान अंसारी और सोनू अंसारी के बीमारियों का पता पीएमसीएच के डॉक्टर ढाई माह बाद भी पता नहीं लगा पाये. इसके बाद दोनों भाइयों का इलाज पटना में एक निजी क्लिनिक में एक माह तक चला. वहां भी डॉक्टर को बीमारी समझ में नहीं आयी तो उसने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डाॅक्टर ने बताया कि आर्सेनिक प्वाइजन लग रहा है. इसका बेहतर इलाज लखनऊ में होता है. इसके बाद पटना से दोनों भाइयों को लखनऊ चले गये. इलाज चल है. डॉक्टरों की टीम ने कमेटी बनाकर बीमारी के बारे में पता किया. इसके बाद दोनों भाइयों के सिर का बाल और नाखून काटकर लेबोरेटरी जांच के लिए भेज दिया है.