धोखे से बुला कर खेत में 4 लोगों ने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
सीवान:बिहार के सीवान में महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हाइवे पर हाकाम और झुनापुर गांव के समीप दिन में मक्के के खेत में हुए दुष्कर्म मामले में पीड़ित महिला ने गुरुवार को महिला थाना में एक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में दुष्कर्म की पीड़िता ने बताया है कि […]
सीवान:बिहार के सीवान में महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हाइवे पर हाकाम और झुनापुर गांव के समीप दिन में मक्के के खेत में हुए दुष्कर्म मामले में पीड़ित महिला ने गुरुवार को महिला थाना में एक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में दुष्कर्म की पीड़िता ने बताया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा नकवा टोला गांव निवासी खुर्शेद आलम बहाना बना कर फोन कर मुझे मिलने को बुलाया. उसके बाद जब मैं उससे मिलने आयी तो वह मुझे जबर्दस्ती लेकर हकाम और झुनापुर हाइवे के समीप ले गया.
जहां उसने मक्का के खेत में ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया तो वह मुझे मारने की धमकी देने लगा. मेरा वीडियो बना कर बोला कि वायरल कर दूंगा और मेरे साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसके तीन दोस्त भी मेरे साथ दुष्कर्म करने लगे. जब मैंने विरोध किया तो तीनों लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया. जब मुझसे नहीं रहा गया तो हल्ला होने पर ग्रामीण पहुंच गये. तब चारों मौका देख कर फरार हो गये. उसके बाद महादेवा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जिस कारण मेरी जान बच सकी.