प्रेमिका को बुलाकर प्रेमी ने कर दी हत्या
सीवान : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका को बुलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मृतका की मां ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर दो युवकों को आरोपित किया है. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. महम्मदपुर गांव निवासी मृतका की […]
सीवान : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका को बुलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मृतका की मां ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर दो युवकों को आरोपित किया है. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. महम्मदपुर गांव निवासी मृतका की मां देवांती देवी ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि गांव के पारस मांझी के पुत्र चंदन कुमार मांझी और गौरयाकोठी थाना क्षेत्र के सरारी गांव के भिखारी मांझी के पुत्र तूफानी मांझी ने मेरी पुत्री को बुलाकर हत्या कर दी है. उसने कहा है कि घर से दो सौ मीटर की दूरी पर मक्के की खेत में एक शव होने की जानकारी मिली. रोते बिलखते जब वहां गये तो मेरी बेटी का ही शव था. देवांती ने कहा है कि मेरी पुत्री को प्रेम प्रसंग में बुला कर चंदन कुमार मांझी ने अपने दोस्त तूफानी मांझी के साथ मिल कर गले में फंदा डाल कर मौत के घाट उतार दिया है.
देवांती ने कहा है कि चंदन और मृतका नीतू कुमारी के बीच वर्षों से प्रेम प्रसंग था. जिसको लेकर दोनों चोरी छिपे मिला करते थे. चंदन के बुलाने पर नीतू उससे मिलने के घर से गयी थी. जहां, पर प्रेमी चंदन ने मौके का फायदा उठा कर अपने साथी के सहयोग से गले में फांसी लगा कर मौत के घाट उतार दिया. इधर नीतू की मौत के बाद गांव में जितनी मुंह उतनी बातें जोरों पर है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मृतका के मां के आवेदन पर थाना कांड संख्या 257/18 दर्ज करते हुए चंदन कुमार मांझी और तूफानी मांझी को नामजद किया गया है. पुलिस नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.