सीवान गुठनी : सोमवार की सुबह से विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की. पहली घटना गुठनी में हुई जहां साइकिल से अस्पताल जा रहे स्वास्थ्य कर्मी को कार ने ठोकर मार दिया, जिसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी वहीं दूसरी घटना हुसैनगंज में टेंपो पलटने से 75 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि तिसरी घटना मेंहदार पूजा करने आ रहे श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत हो गयी. इन तीनों घटनाओं से लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
Advertisement
सोमवार की सुबह से विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
सीवान गुठनी : सोमवार की सुबह से विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की. पहली घटना गुठनी में हुई जहां साइकिल से अस्पताल जा रहे स्वास्थ्य कर्मी को कार ने ठोकर मार दिया, जिसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी वहीं दूसरी घटना हुसैनगंज में टेंपो पलटने से 75 वर्षीय एक वृद्ध की मौत […]
दुर्घटना में स्वास्थ्यकर्मी की मौत . गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह कार के टक्कर से साइकिल सवार मैरवा रेफरल अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी संजय दुबे की मौत इलाज के क्रम में सीवान सदर अस्पताल में हो गयी. गुठनी के सेलौर निवासी परसुराम दुबे के पुत्र संजय दुबे (45 वर्ष) रोज की तरह घर से नाश्ता कर ड्यूटी करने मैरवा रेफरल अस्पताल जा रहा था. जैसे ही गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर करेजी गांव के समीप पीछे जा रही कार ने ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की सहायता से उसे मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने सीवान सदर रेफर कर दिया और परिजन सीवान सदर लेकर पहुंचे. जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी संजय के घर पहुंचते ही परिजनों के रोने-बिलखते से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया.
संजय की पत्नी लीलावती देवी का रो-रोकर के हाल बुरा गया था. संजय के भाई मुन्ना दुबे सीवान रिकॉर्ड रूम में कार्यरत है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मौके पर पहुंच गये और दुर्घटना में शामिल कार को बरामद कर लिया तथा अनुसंधान में लग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement