नौतन (सीवान) : सीवान के नौतन थाना क्षेत्र के भुलौनी मोड़ स्थित रामजानकी मंदिर से लड्डू गोपाल बजरंगबली की एक करोड़ कीमत की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी है. घटना शुक्रवार की रात की है. इसकी जानकारी महंत व ग्रामीणों को शनिवार को अहले सुबह हुई. मंदिर में सौ साल पहले स्थापित लड्डू गोपाल बजरंगबली की मूर्ति का वजन एक किलो दो सौ ग्राम के करीब है. उसकी ऊंचाई आठ इंच के करीब है. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
इसके बाद महंत सहित मंदिर में रहने वाले लोगों से पूछताछ की. मंदिर के महंत हरिनंदन दास ने बताया कि रोज की भांति रात्रि नौ बजे जब भोग लगाने के लिए गये तब मूर्ति थी. विधिवत लड्डू गोपाल जी को भोग लगाया. इसके बाद मैं सोने चला गया. शनिवार की अहले सुबह जब मैं जगा और साफ-सफाई करते हुए मंदिर में गया तो अपनी जगह लड्डू गोपाल की मूर्ति नहीं थी. आसपास खोजबीन करते हुए