राजन कुमार को बीपीएससी में मिला 596 वां रैंक

पचरुखी : प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर ग्राम निवासी राजन कुमार उर्फ गुड्डू ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया है. राजन को 596 वां रैंक प्राप्त हुआ है. किसान पिता गौतम साह व माता आरती देवी के पुत्र की सफलता पर गांव के लोग फुले नहीं समा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 2:35 AM

पचरुखी : प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर ग्राम निवासी राजन कुमार उर्फ गुड्डू ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया है. राजन को 596 वां रैंक प्राप्त हुआ है. किसान पिता गौतम साह व माता आरती देवी के पुत्र की सफलता पर गांव के लोग फुले नहीं समा रहे हैं. इनका चयन बिहार शिक्षा सेवा के लिए हुआ है. इससे पूर्व ये 2010 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में योगदान किया था. राजन कुमार का चयन शिक्षा सेवा के लिए हुआ है.

सीवान. शहर के दक्षिण टोला मुहल्ला निवासी सच्चिदानांद पांडे एवं विद्यावती देवी के पुत्र अरुण कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में 46वां रैंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है. इनका चयन एसडीएम के पद पर हुआ है. ये मूल रूप से गोपालगंज प्रखंड के हथुआ प्रखंड स्थित बड़कागांव के रहने वाले है. फिलहाल अरुण पटना में सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत है. इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. बीपीएससी करने के बाद भी इनकी इच्छा आइएएस बनने की है. जिसकी ये तैयारी कर रहे है. इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है.
सीवान. बड़हरिया प्रखंड के दीनदयालपुर गांव निवासी राजन कुमार गिरि ने बीपीएससी 376 वां रैंक हासिल कर परचम लहराया है. इनका चयन बिहार शिक्षा सेवा में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर हुआ है. सेवानिवृत्त शिक्षक बलिराम गिरि और मां सविता गिरि के पुत्र राजन, गोपालगंज जिला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र सिधवलिया में हेल्थ मैनेजर के पद पर कार्यरत है. वर्ष 2001 में पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हालिस करने के बाद एमबीए किया.
ये रूरल डेवलेपमेंट में स्नातकोत्तर डिग्रीधारी भी है. हेल्थ मैनेजर के पद पर ये आठ वर्षो से सेवारत है. इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पूर्वजों के आशीर्वाद, परिजनों के सहयोग और अपने परिश्रम को दिया है. राजन ने बताया कि जीवन में उच्चतम सोपान प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोंच जरूरी है. इनके सफलता पर देवेंद्र पर्वत, अखिलेश पर्वत, रघुवर गिरि, बड़े भाई प्रकाश गिरि दशनामी गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गिरि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version