सरयू खतरे के निशान से बह रही ऊपर

दुबा गांव के समीप निचले इलाकों में घुसने लगा पानी दरौली : दरौली के दुबा में सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से चार सेमी ऊपर बह रहा है. वर्तमान में 60.86 के पार है. नदी अपने पूरे उफान के साथ बह रही है. यही नहीं जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 4:11 AM

दुबा गांव के समीप निचले इलाकों में घुसने लगा पानी

दरौली : दरौली के दुबा में सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से चार सेमी ऊपर बह रहा है. वर्तमान में 60.86 के पार है. नदी अपने पूरे उफान के साथ बह रही है. यही नहीं जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से नदी का पानी दुबा गांव के निचले इलाकों में प्रवेश करना शुरू कर दिया है, जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मालूम हो कि सरयू नदी में इन दिनों जल स्तर में लगातार इजाफा हुआ है. अब तो कुछ क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी भी घुसना शुरू हो गया है.
जल स्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए लोगों को 1996 का बाढ़ याद आने लगी है. 1996 में नदी का जल स्तर 61 सेंटीमीटर से ऊपर चला गया था और प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. वहीं कटाव भी तेज है. हालांकि जल संसाधन विभाग द्वारा बचाव के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. जल स्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में सैकड़ों एकड़ फसल तो बर्बाद हो ही गयी.
शहर के कई मुहल्लों में जलजमाव
सीवान : बुधवार को तीन दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा मिला. वहीं बारिश होने से धान की फसल को जान आ गयी, जिससे किसानों ने भी राहत की सास लेते हुए अपने खेतों की तरफ नजर आये. दोपहर में शुरू हुई बारिश करीब एक घंटा तक हुई. बुधवार के दिन सुबह से ही आसमान में बादल छा थे. कुछ देर के लिए धूप निकली और कुछ ही देर के बाद समाप्त हो गयी और काला बादल छा गया.

Next Article

Exit mobile version