आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव की घटना सिसवन : चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सुबह-सुबह जरा सी बात को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. पहले तो दोनों पक्षों में कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद गाली-गलौज शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर व लाठी चलने लगे, जिसमें में तीन […]
चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव की घटना
सिसवन : चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सुबह-सुबह जरा सी बात को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. पहले तो दोनों पक्षों में कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद गाली-गलौज शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर व लाठी चलने लगे, जिसमें में तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप घायल हो गये. घायलों में रामगढ़ गांव निवासी साभा महतो, उसकी पत्नी शांति देवी एवं साभा महतो की दो पुत्रियां बबीता कुमारी एवं पुतुल कुमारी शामिल हैं. घटना के संबंध में घायल साभा महतो ने थाने में दिये आवेदन में लिखा है कि सरकारी रास्ते पर बांध-बांध कर गोलजी महतो के द्वारा पानी बहाया जा रहा था, जिसके चलते हमलोगों को अपने घर आने-जाने में परेशानी होती है. जलजमाव के चलते हमारी बेटी बबिता बुधवार की सुबह गिर पड़ी. उसने गोल जी महतो से रास्ते पर पानी नहीं गिराने को कहा.
इस पर गोलजी महतो भड़क गये और मेरी बेटी को मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया. बेटी के चिल्लाने पर हम सभी लोग बीच-बचाव के लिए दौड़े तभी उनके पुत्रों लालू कुमार, धनेश कुमार, राजेश कुमार महतो, माधव महतो ने हम सभी को मारपीट कर घायल कर दिया. साभा महतो ने चैनपुर ओपी थाने में गोलजी महतो एवं उनके चारों पुत्रों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया. चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की छानबीन की जा रही है.