13 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, संग मौजूद सहेली ने ऐसे बचायी अपनी इज्जत

सीवान : बिहारमें सीवान के भगवानपुर हाटमें थाना क्षेत्र के मैरी सलेमपुर व चकिया गांव के सुनसान जगह पर तीन युवकों द्वारा एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. हालांकि, छात्रा किसी तरह दुष्कर्मियों के चंगुल से छूट कर अपने घर वापस लौट आयी. घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 5:38 PM

सीवान : बिहारमें सीवान के भगवानपुर हाटमें थाना क्षेत्र के मैरी सलेमपुर व चकिया गांव के सुनसान जगह पर तीन युवकों द्वारा एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. हालांकि, छात्रा किसी तरह दुष्कर्मियों के चंगुल से छूट कर अपने घर वापस लौट आयी. घटना के संबंध में पीड़ित छात्रा ने बताया कि रविवार को वह अपने सहेली के साथ सुबह11 बजे पास के ही चकिया बाजार पर आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए जा रही थी. चकिया के पहले सुनसान जगह पर तीन युवकों ने उसे पकड़ कर कर पास के खेत में ले गये तथा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया. उसने बताया कि इस दौरान उसकी सहेली वहां से भाग निकली.

अपराह्न करीब एक बजे वह पुन: अपनी सहेली के साथ वापस घर आयी तथा अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि उसके पिता जी बुधवार को आये तो थाने में जाकर घटना की जानकारी दी. वह अपने नाना के घर रह कर पढ़ती है. उसका गांव बसंतपुर थाने के एक गांव में है. छात्रा के बयान पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल करवाई करते हुए तीन युवक को गिरफ्तार किया. उसमें से एक युवक की पहचान छात्रा द्वारा की गयी. पूछताछ के बाद दो लोगों को छोड़ दिया. गिरफ्तार युवक एक राजापुर निवासी सतेंद्र महतो है जो पुण्य देव महतो का पुत्र है.

वहीं, दूसरी तरफ चर्चा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए प्रत्येक दिन चकिया बाजार पर जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि लड़की अपने प्रेमी को बचाते हुए एेसे युवक का नाम दी है जिसका विवाह इसी साल हुआ है. स्थानीय थाने की सूचना पर महिला थाने की थानाध्यक्ष मंजू सिंह मौके पर पहुंची तथा छात्रा का मेडिकल जांच व 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए सीवान लेकर चली गयी. साथ ही अन्य आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version