युवती की गला दबाकर हत्या, तालाब से शव बरामद

हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के जुड़कन में एक अज्ञात युवती की शव मिलने से चारों तरफ सनसनी फैल गयी है. प्राप्त सूचना के अनुसार जुड़कन गांव में गुरुवार को ब्रह्म स्थान के पास तालाब में एक अज्ञात युवती का शव पानी में तैरती हुए नजर आया. उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 4:43 AM

हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के जुड़कन में एक अज्ञात युवती की शव मिलने से चारों तरफ सनसनी फैल गयी है. प्राप्त सूचना के अनुसार जुड़कन गांव में गुरुवार को ब्रह्म स्थान के पास तालाब में एक अज्ञात युवती का शव पानी में तैरती हुए नजर आया. उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है. सुबह ग्रामीणों ने जब शौच करने बाहर गये तो तालाब में शव को तैरता देखा. इस बात चर्चा आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दिया.

सूचना के दो घंटे बाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, एसआई ध्रुवजी सिंह, एएसआई रामविचार राम, सत्येंद्र सिंह सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. युवती का चेहरा पूरी तरह से सड़-गल गया था. जीभ व आंख निकला हुआ था . जिससे प्रतीत हो रहा था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि कहीं अज्ञात जगह पर घटना को अंजाम देकर इस तालाब में फेंक दिया गया है. क्योंकि शव जिस अवस्था में उससे यही प्रतीत होता है. वहीं ग्रामीण अर्धनग्न शव को देखकर दुष्कर्म की अाशंका जता रहे है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती के मौत के कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल पुलिस अज्ञात महिला की पहचान में जुटी हुई है.

मोबाइल विवाद में भाई ने मारा भाई को चाकू
एक भाई की हालत गंभीर, सीवान सदर अस्पताल रेफर
दो बच्चों की डूबने से मौत, दरौली में वृद्ध की खोजबीन जारी
गवाही के लिए अभियोजन ने दिया आवेदन
इस आवेदन पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जवाब देने के लिए समय मांगा
मोहम्मद शहाबुद्दीन के आधा दर्जन मामलों की सुनवाई
दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने तलाशी के दौरान बेहोश करने वाला स्प्रे किया बरामद

Next Article

Exit mobile version