दुकानदार पर फेंका तेजाब, पोखरे में कूद बचायी जान

तेजाब फेंकने के बाद परिजनों में दहशत का माहौल पुलिस ने पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता मील मोड़ के समीप सोमवार को पुलिस वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को देख कर एक युवक बाइक लेकर भागने लगा. जब पुलिस ने बाइक लेकर भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:17 AM

तेजाब फेंकने के बाद परिजनों में दहशत का माहौल

पुलिस ने पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता मील मोड़ के समीप सोमवार को पुलिस वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को देख कर एक युवक बाइक लेकर भागने लगा. जब पुलिस ने बाइक लेकर भाग रहे युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया तो देखा कि युवक अपने कमर में एक पिस्टल छिपा कर रखा है. पुलिस पिस्टल को देखते ही अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन युवक पुलिस से भिड़ गया. लेकिन पुलिस के जवानों ने युवक को चारों तरफ से घेर लिया. जिस कारण युवक पिस्टल के साथ पुलिस के पकड़ में आ गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित धनौती ओपी थाना क्षेत्र के खगौरा गांव निवासी शमशेर अली है.
दीवार तोड़ने से मना करने पर मारपीट
सीवान : भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मघरी निवासी विरेश सिंह को उसके दीवार तोड़ने से मना करने पर कौशल सिंह , नवनित सिंह, अमन सिंह, रमन सिंह, विनिता सिंह तथा मनोरमा देवी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज की है.
आपसी विवाद में मारपीट किया
सीवान : दरौली थाना के खाप पुनक निवासी ओम प्रकाश राम तथा उसके पुत्र के साथ पवन कुमार, मनोज राम, विनय राम, तिलेश्वर राम, ललन राम तथा अमरावती देवी ने मारपीट किया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है .
शराबी पुत्र को पुलिस को सौंपा
सीवान : दरौली थाना क्षेत्र के पुनक बुजुर्ग निवासी राजेंद्र गोंड़ ने शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में अपने शराबी पुत्र जयराम गोंड़ को पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया .

Next Article

Exit mobile version