पाकिस्तानी झंडा पहन राष्ट्रीय ध्वज को पैर से दबाने वाले युवक की फोटो वायरल
सीवान : बीते कई दिनों से फेसबुक व सोशल साइट पर एक फोटो वायरल हो रहा है. फोटो में पाकिस्तानी झंडा पहन कर एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर तिरंगा को पैर से दबाया हुए है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. करीब कई दिनों से पचरुखी पुलिस इस फोटो […]
सीवान : बीते कई दिनों से फेसबुक व सोशल साइट पर एक फोटो वायरल हो रहा है. फोटो में पाकिस्तानी झंडा पहन कर एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर तिरंगा को पैर से दबाया हुए है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. करीब कई दिनों से पचरुखी पुलिस इस फोटो को लेकर जांच कर रही थी. इसी बीच फोटो में जो युवक मौजूद है उसी की तरह का एक युवक पचरुखी के जसौली में होने की सूचना मिली. इसके बाद एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर पुलिस ने उक्त युवक को उठा लिया. युवक से पूछताछ जारी है. मालूम हो कि बीते 15 अगस्त से एक फोटो सोशल मीडिया, फेसबुक व अन्य पर वायरल हुआ. फोटो के माध्यम से देश की अखंडता और एकता को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा एसपी के निर्देश पर जांच में जुट गया.
फोटो में सीवान के युवक के होने की सूचना के बाद तो खलबली मच गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाया गया कि जो युवक फोटो में मौजूद वह जसौली गांव का रहने वाला है. इसके बाद पचरुखी पुलिस तुरंत हरकत में आयी और रात करीब एक बजे युवक को उठा लिया. इसके बाद युवक को जिला मुख्यालय भेज दिया. हिरासत में लिए गये युवक से पूछताछ जारी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जगह के बारे में पहले जानकारी ली जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. अगर हिरासत में लिया गया युवक दोषी पाया तो उस देशद्रोह के साथ अन्य मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी.