सीवान. डीएवी पीजी कॉलेज सीवान में अध्ययनरत एक हजार से अधिक 12 वीं के छात्रों पर मासिक परीक्षा आयोजित नहीं होने का संकट गहरा गया है. कॉलेज प्रशासन यह समझ नहीं पा रहा है कि परीक्षा कहा आयोजित की जाये. इधर इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने पत्र लिखकर डीइओ से इस मामले में मार्गदर्शन मांगा है. पत्र की कॉपी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को भी मेल किया है. बताते चलें कि सूबे के सभी सरकारी विद्यालयों में 21 मई से 12 वीं मासिक परीक्षा आयोजित करने का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिया है. साथ ही परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इधर शेड्यूल जारी होने के बाद से डीएवी पीजी कॉलेज सीवान में अध्ययनरत एक हजार से अधिक छात्रों पर परीक्षा आयोजित नहीं होने को लेकर संकट गहरा गया है. कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से एक अप्रैल से लेकर छह जून तक कॉलेज कैंपस का अधिग्रहण कर लिया गया है. कॉलेज के प्रमुख कार्यालय में भी जिला प्रशासन द्वारा तालाबंदी कर अपने अधीन कर लिया गया है. जिसके बाद से प्राचार्य सहित अन्य अपने अपने घरों से विभागीय कार्य किया जा रहा है.इधर परीक्षा आयोजित करने को लेकर प्राचार्य डॉ प्रो केपी गोस्वामी ने डीइओ को पत्र लिखकर मार्ग दर्शन की मांग की है. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज कैंपस का अधिग्रहण पश्चात किसी को भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है. जिसके बाद से 12 की मासिक परीक्षा आयोजित करने को लेकर संकट गहरा गया है. प्राचार्य ने बताया कि इसका असर 12 वीं में अध्ययनरत एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं पर पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है