जन्माष्टमी पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

सीवान : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी रंजीता की अध्यक्षता में जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में आगामी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर शहर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 12:44 AM

सीवान : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी रंजीता की अध्यक्षता में जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में आगामी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर शहर की साफ-सफाई ,विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, जर्जर तारों को हटाने, सड़कों को दुरुस्त करने आदि मामलों पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया.

इस दौरान जानकारी देते हुए डीएम रंजीता ने कहा कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोरण से सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है . पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि जिले को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्राप्त है एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इस मौके पर समिति के उपसभापति बबलू साह, नप कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह, भाजपा नेता धनंजय सिंह, राजीव रंजन राजू सहित अन्य लोग मौजूद रहें.

Next Article

Exit mobile version