आज से पुराने ईंट भट्ठे व मालिकों के खिलाफ चलेगा छापेमारी अभियान

188 चिमनी संचालकों को खनन निरीक्षक ने भेज दिया है पुरानी चिमनी को बंद करने का नोटिस सीवान : जिले में शनिवार से स्वच्छ तकनीक पर आधारित जिग जैग प्रणाली का ईंट भट्ठे का संचालन किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. एक सितंबर से जिग जैग प्रणाली की चिमनी भट्ठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 12:45 AM

188 चिमनी संचालकों को खनन निरीक्षक ने भेज दिया है पुरानी चिमनी को बंद करने का नोटिस

सीवान : जिले में शनिवार से स्वच्छ तकनीक पर आधारित जिग जैग प्रणाली का ईंट भट्ठे का संचालन किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. एक सितंबर से जिग जैग प्रणाली की चिमनी भट्ठे शुरू हो जायेगा. क्योंकि सरकार ने 31 अगस्त तक स्वत: पुराने ईंट भट्ठे बंद हो गये है और पुराने ईंट भट्ठे के लाइसेंस समाप्त माना जायेगा. यदि किसी ईंट व्यवसायी द्वारा जिग जैग प्रणाली का चिमनी तैयार किये गये है तो उनका पुराना लाइसेंस को रेनिवल किया जायेगा.
जिस पर जिग जैग द्वारा निर्मित ईंट भट्ठा का संचालन कर सकेंगे. इधर जिला खनन कोषांग के द्वारा सभी चिमनी संचालकों को ईंट भट्ठा का स्वच्छतर तकनीक पर आधारित क्लीन में परिवर्तित करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. अभी तक करीब 188 संचालकों के बीच नोटिस भेजा जा चुका है कि आज से ईंट भट्ठा के संचालन पर पूर्णत: रोक लगाने हेतू विधि मान्य कार्रवाई किया जायेगा .
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लेना होगा संचालकों को प्रमाणपत्र : चिमनी मालिकों को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापूर्ति प्रमाणपत्र लेना होगा. तभी जिग-जैग चिमनी चलाने के लिए खनन विभाग से अनुमति मिलेगी. सरकार ने जिग-जैग क्लीनर (स्वच्छतर) तकनीक टेकनोलॉजी शुरू कर रही है. जिग-जैग चिमनी के शुरू होने के पहले मालिकों द्वारा इसका फोटोग्राफ कराना होगा. उस फोटोग्राफ को खनन विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा. जहां से विभाग के अधिकारी तस्वीर देखने के बाद स्थल का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद जिग-जैग चिमनी भट्ठा चलाने की अनुमति दी जायेगी. वहीं स्वच्छतर तकनीक जिग-जैग प्रणाली से अब ईंट-भट्ठों के संचालन होने से प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा. सरकार ने प्रदूषण से बचाव के लिए ही इस तकनीक की शुरुआत कर रही है .
संचालन होते मिली चिमनी तो होगी कार्रवाई: जिले में 188 के लगभग ईंट-भट्ठों का संचालन होता है. जो 31 अगस्त के बाद बंद हो गया . यदि व्यवसाइयों द्वारा बंद नहीं किया गया तो , वह स्वत: बंद माना जायेगा. इसके लिए सभी को नोटिस भेजा गया है. आज से नये तकनीक से चिमनी तैयार किया जायेगा. नये तकनीक से तैयार चिमनी में ईंट को तैयार किया जायेगा. आज से पुराने ईंट-भट्ठा के खिलाफ छापेमारी अभियान भी चलाया जायेगा. संबंधित अंचलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने में पुराने चिमनी के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी. इसके लिए खनन निरीक्षक ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है . निरीक्षक ने कहा कि इसके लिए पहले नोटिस भी भेजा जायेगा .
क्या कहते है अधिकारी
अब जिले में स्वच्छतर तकनीक पर आधारित जिग जैग प्रणाली का ईंट भट्ठे का संचालन किया जायेगा. इसको लेकर 188 चिमनी संचालकों को नोटिस भी भेज दिया गया है. अगर आज से चालू मिला तो विभागीय कार्रवाई तय है. केवल स्वच्छतर तकनीक के चिमनी ही संचालित होगी.
सीता शरण, खान निरीक्षक, सीवान

Next Article

Exit mobile version