शहाबुद्दीन के खिलाफ महिला ने दी गवाही
सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्रा की अदालत ने जेल के अंदर शहाबुद्दीन के वार्ड से दो मोबाइल बरामद के मामले में मुफस्सिल थाना के ओरमा मुकुंद निवासी मतेश्वरी देवी ने अपनी गवाही दी है. गवाह की हाजरी विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने दिया. तथा परीक्षण भी […]
सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्रा की अदालत ने जेल के अंदर शहाबुद्दीन के वार्ड से दो मोबाइल बरामद के मामले में मुफस्सिल थाना के ओरमा मुकुंद निवासी मतेश्वरी देवी ने अपनी गवाही दी है. गवाह की हाजरी विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने दिया. तथा परीक्षण भी कराया. श्री सिंह ने कहा कि परीक्षण के दौरान गवाह ने अपना पहचान पत्र साबिर मियां को ऋण दिलाने के लिए देने की बात कही है.
गवाह का जिरह वरीय अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने किया. जिरह के दौरान सरकारी ऋण के लिये कई लोगों से मिलने की बात कही है. बता दे कि तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने मुफस्सिल थाना में दर्ज कराएं मामले में कहा है कि चार अक्तूबर की रात्रि में वरीय पदाधिकारी के तलाशी व छापेमारी के दौरान पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के वार्ड से दो मोबाइल फोन व अन्य आपति जनक सामग्री बरामद की गयी थी..
इसके अलावा भाजपा नेता शंभु प्रसाद गुप्ता पर जानलेवा हमला के मामले में अभियोजन का बहस पूरा हुआ तथा एक अन्य मोबाइल बरामदगी के मामले में पुलिस पदाधिकारी को कोर्ट द्वारा निर्देश दिया गया कि अगली तिथि को गवाह निश्चित प्रस्तुत करे.