10 वर्ष पहले पड़ोसियों ने कर दी थी मृतक के पिता की हत्या
Advertisement
सिर में गोली मार कर पेंट ठेकेदार की हत्या, आक्रोश
10 वर्ष पहले पड़ोसियों ने कर दी थी मृतक के पिता की हत्या दस दिन पूर्व भी अपराधियों ने मांगी थी रंगदारी सीवान : गुरुजवा जलालपुर स्थित निर्माणाधीन सामुदायिक अस्पताल में रात्रि के समय दस दिन पूर्व अज्ञात अपराधियों ने कट्टा दिखाकर वहां रह रहे लोगों से रंगदारी की मांग की थी, जिसकी पुलिस ने […]
दस दिन पूर्व भी अपराधियों ने मांगी थी रंगदारी
सीवान : गुरुजवा जलालपुर स्थित निर्माणाधीन सामुदायिक अस्पताल में रात्रि के समय दस दिन पूर्व अज्ञात अपराधियों ने कट्टा दिखाकर वहां रह रहे लोगों से रंगदारी की मांग की थी, जिसकी पुलिस ने सूचना के बाद जांच-पड़ताल की थी. अगर समय रहते पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया होता तो शायद यह घटना नहीं हुई होती. इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
बिन पंचनामा कराये शव को उठाने पर भड़के परिजन
पेंट ठेकेदार मुन्ना अंसारी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गयी हत्या के बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को बिन पंचनामा तैयार किये ही सीवान पोस्टमार्टम को भेज दिया. यह बात मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को नागवार लगी. बुधवार को थाना पहुंच कर आक्रोशित दिखे व सभी सीवान के लिए चले गये.
छह भाइयों में सबसे बड़ा था मुन्ना अंसारी
मृतक मुन्ना अंसारी छह भाइयों में सबसे बड़ा था. पिता की हत्या के पश्चात वह पेंट का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के दो पुत्र हैं अमार (5) व अयान (2). घटना के पश्चात परिजनों में शोक की लहर है.
एक घंटा पहले मांगा था मोबाइल नंबर
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक मुन्ना अंसारी के पिता की हत्याकांड से जोड़कर इस घटना को देखा जा रहा है. क्योंकि हाल फिलहाल पिता की हत्या का केस खुला हुआ है. पुलिस इस मामले को उससे भी जोड़कर जांच कर रही है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं मां का कहना था कि सुबह साढ़े आठ बजे के करीब दो बाइकों पर सवार पांच लोग बेटे का नंबर मांग कर ले गये. मुझे शक हुआ तो मैंने बेटे के नंबर पर कुछ देर बाद फोन किया तो फोन उठानेवाले ने गलत नंबर कह फोन काट दिया. हो न उन्होंने ने ही मेरे बेटे को मौत के घाट उतारा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement