जांच के लिए परेशान हुए मरीज
सीवान : उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले के 122 अवैध रूप से बिना मानक के अनुरूप चलने वाले पैथोलॉजी जांच केंद्रों को बंद करने का सिविल सर्जन ने आदेश देने के बाद जिले के सभी प्राइवेट लैब टेक्नोलोजिस्टों ने गुरुवार से 13 सितंबर तक हड़ताल पर चले गये है. ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलोजिस्ट […]
सीवान : उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले के 122 अवैध रूप से बिना मानक के अनुरूप चलने वाले पैथोलॉजी जांच केंद्रों को बंद करने का सिविल सर्जन ने आदेश देने के बाद जिले के सभी प्राइवेट लैब टेक्नोलोजिस्टों ने गुरुवार से 13 सितंबर तक हड़ताल पर चले गये है. ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलोजिस्ट एशोसिएसन सीवान इकाई के सचिव अजयकांत यादव ने बताया कि लैब टेक्नोलोजिस्टों की यह हड़ताल लैब कौंसिल के गठन को लेकर किया गया है.
देश में अब तक मेडिकल मेडिकल लेबोलेट्री टेक्नोलोजिस्टों को कोई कौंसिल नहीं है. हम लोग सरकारी अस्पतालों में काम करते हैं. हमलोगों के हस्ताक्षर से रिपोर्ट जारी होता है. लेकिन जब हम प्राइवेट गैर सरकारी लैब में काम करते है तो हमें अवैध करार दे दिया जाता है. कौंसिल का गठन हो जाने के बाद अवैध रूप संचालित लैब और ट्रेनिंग सेंटर स्वत: बंद हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक राज्य सरकार की ओर से कौंसिल का गठन नहीं किये जाने के कारण वैद्य एवं अवैध लैब को चिह्नित नहीं किया गया है. कौंसिल के अभाव में टेक्नोलोजिस्टों पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इस तरह की मनमानी को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर अविलंब कौंसिल के गठन की मांग की गयी है. लैब टेक्नोलोजिसटो के हड़ताल का असर पूरे शहर में देखने को मिला. इससे सैंपल कलेक्शन का काम पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान सभी लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. मौके पर मदन, सत्यदेव सिंह, पुनित पांडे, पप्पू, अकाश कुमार सिंह, गौरव, नजरे इमाम, सचितानंद, नंद कुमार, सुभाष मौजूद रहें.