14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : छपरा के एएसआई के खाते से निकाले ‍80000 अपराधी ने अपनी मां के खाते में किये ट्रांसफर

सीवान : सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी एक जालसाज ने छपरा नगर थाने में पदस्थापित एएसआई के खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिये और रुपये उसने अपनी मां के खाते में ट्रांसफर कर दिये. पुलिस ने सोमवार को आरोपित की मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपित युवक […]

सीवान : सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी एक जालसाज ने छपरा नगर थाने में पदस्थापित एएसआई के खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिये और रुपये उसने अपनी मां के खाते में ट्रांसफर कर दिये.
पुलिस ने सोमवार को आरोपित की मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपित युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पचरुखी थानाप्रभारी अमित कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, छपरा नगर थाने में पदस्थापित एएसआई राजबल्लम सिंह के खाते से अपना आधार लिंक कर साइबर अपराधियों ने 80 हजार रुपये की निकासी कर ली थी.
मामले की पड़ताल के बाद पता चला कि सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रवि ने अपने आधार से एएसआई राजबल्लम के बैंक खाते को लिंक कर लिया और कई बार में करीब 80 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसी दौरान आरोपित ने एक और गलती की और अपनी मां सरोज देवी के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिये.
पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो आरोपित की मां सरोज देवी का नाम भी केस में जुड़ गया. सोमवार को छपरा नगर थाने की पुलिस ने सरोज देवी को रसूलपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसे अपने साथ छपरा लेकर चली गयी. बताया जाता है कि सरोज देवी का पुत्र रवि कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करता है. आरोपित की एक बहन बिहार पुलिस में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें