सीवान के युवक में मिला जीका वायरस, मचा हड़कंप
12 सितंबर को सीवान से जाने के बाद तबीयत हुई थी खराब, मेडिकल जांच में मिला पॉजिटिव अमरनाथ शर्मा सीवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर लालगढ़ के एक युवक की मेडिकल जांच में जीका वायरस पाये जाने की सूचना रविवार को मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. एंटी डेंगू मेडिकल कैंप […]
12 सितंबर को सीवान से जाने के बाद तबीयत हुई थी खराब, मेडिकल जांच में मिला पॉजिटिव
अमरनाथ शर्मा
सीवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर लालगढ़ के एक युवक की मेडिकल जांच में जीका वायरस पाये जाने की सूचना रविवार को मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. एंटी डेंगू मेडिकल कैंप को छोड़कर जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ एमआर रंजन एक मेडिकल टीम लेकर हरिहरपुर लालगढ़ पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर जानकारी ली.
उन्होंने परिवार के लोगों को साफ से रहने के साथ आसपास की जगह को भी साफ-सुथरा रखने को कहा. विभाग का निर्देश मिलने के बाद परिवार के अन्य लोगों के भी जांच के लिए ब्लड के नमूने मेडिकल कॉलेज में भेजे जा सकते हैं. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने वरीय अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. हरिहरपुर लालगढ़ के बबलू चौरसिया के परिवार के लोग जयपुर में भी रहते हैं. उनका छोटा भाई पंकज चौरसिया 28 अगस्त काे बीएससी की परीक्षा देने के लिए सीवान आया था.
परीक्षा खत्म होने के बाद वह 12 सितंबर को जयपुर लौट गया. सीवान से जाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी. परिवार वालों ने उसे जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में दिखाया. मेडिकल जांच के दौरान उसके शरीर में जीका वायरस मिलने की पुष्टि हुई. रविवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज द्वारा जिला सर्वेक्षण इकाई को पंकज चौरसिया में जीका वायरस मिलने की सूचना दी गयी.
इसी सूचना पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ एमआर रंजन, केटीएस इंद्र कुमार, पीके ओझा और आईडीएसपी के राकेश कुमार सिंह पंकज के घर पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली. डीएमओ ने बताया इस गांव में मलेरिया विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर मालाथियान की फॉगिंग करायी जायेगी. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि पंकज चौरसिया की मेडिकल जांच में जीका वायरस मिला है.