जीका मरीज के परिजनों की जांच करने पहुंची दिल्ली से डॉक्टरों की टीम

सीवान : बिहार के सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर लालगढ़ गांव के युवक में जीका वायरस मिलने के बाद नयी दिल्ली से एनसीडीसी और पटना से वेक्टर बॉर्न डिजीज के सीएमओ की दो मेडिकल टीम मंगलवार को हरिहरपुर लालगढ़ पहुंची. टीम सदस्यों में एनसीडीसी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राम सिंह और पटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 6:34 PM

सीवान : बिहार के सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर लालगढ़ गांव के युवक में जीका वायरस मिलने के बाद नयी दिल्ली से एनसीडीसी और पटना से वेक्टर बॉर्न डिजीज के सीएमओ की दो मेडिकल टीम मंगलवार को हरिहरपुर लालगढ़ पहुंची. टीम सदस्यों में एनसीडीसी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राम सिंह और पटना के स्टेट वेक्ट बॉर्न डीजीज के सीएमओ डॉ. रविशंकर सिंह सहित सात लोग शामिल थे. हरिहरपुर लालगढ़ पहुंचने के बाद के बाद डॉक्टरों ने पहले परिजनों से बातचीत किया. उसके जीका मरीज के घर और आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव वाले स्थानों पर जीका वायरस फैलाने वाले मच्छरों को मच्छर पकड़ने वाले उपकरण से मच्छरों को पकड़ कर खोजा.

टीम के सदस्यों को पूरे गांव में उस प्रजाति के मच्छर नहीं मिले. टीम के सदस्यों ने इस बात पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा समय पर फॉगिंग करने के कारण ऐसा हुआ. टीम के सदस्यों ने गांव में घुम कर ऐसे लोगों को पता करने का प्रयास किया जिनको बुखार हुआ है. टीम के सदस्यों ने नाद और गड्ढों से पानी का निकलवाया.

जीका मरीज के परिवार के सात लोगों का टीम ने ब्लड का नमूना लिया. इसमें सुरेंद्र चौरसिया, धीरज चौरसिया, शांति देवी, शंकुतला देवी, बब्लु चौरसिया, सुमन देवी तथा दो साल की जहान्वी शामिल है. रक्त के नमूनों को स्टेट वेक्टर बॉर्न डीजीज के सीएमओं डॉ. रवि शंकर लेकर पटना रवाना हो गये. टीम के सदस्य इस बात को जानने का प्रयास कर रहें थे की जीका मरीज जयपुर से संक्रमित हो कर आया कि सीवान में वैसे पंद्रह दिन सीवान अपने गांव रहने के दौरान उसने जरूर अन्य लोगों को संक्रमित किया होगा.

टीम के सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया कि अपनी अगली पीढ़ी को तबाह होने से बचाये. क्योंकि, यह खतरनाक बीमारी गर्भ में पल रहें बच्चे को भी संक्रमित कर देता है. इधर एनसीडीसी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राम सिंह अपनी टीम के साथ सीवान में कैंप कर हरिहरपुर लालगढ़ गांव की स्थिति पर नजर रखेंगे. टीम के साथ वेक्टर बॉर्न डीजीज कंट्रोल के पदाधिकारी डॉ. एमआर रंजन, वीबीडीसी यज्ञ शर्मा,लैब टेक्नीशियन कृष्ण मोहन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version