21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब महाराजगंज-मशरख नयी रेललाइन पर दौड़ी ट्रेन

महराजगंज/सीवान : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार की देर शाम वाराणसी मंडल के महाराजगंज स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाराजगंज-मशरख (36.2 किमी.) नयी रेललाइन का उद्घाटन किया. साथ ही इस खंड पर पहली यात्री गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस रेललाइन का शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने 2004 में […]

महराजगंज/सीवान : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार की देर शाम वाराणसी मंडल के महाराजगंज स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाराजगंज-मशरख (36.2 किमी.) नयी रेललाइन का उद्घाटन किया.

साथ ही इस खंड पर पहली यात्री गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस रेललाइन का शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने 2004 में किया था. उद्घाटन समारोह में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेल मंत्रालय उत्तरप्रदेश एवं बिहार की लंबित रेल परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है. इसी कड़ी में 36.2 किमी लंबी महाराजगंज-मशरख नयी बड़ी लाइन का निर्माण लगभग 412 करोड़ रुपये से पूरा किया गया है.

इस लाइन के निर्माण हो जाने से महाराजगंज से मशरख की दूरी लगभग 70 किमी कम हो गयी है, क्योंकि अब तक महाराजगंज से मशरख जाने के लिए छपरा अथवा थावे होकर जाना पड़ता था, जिससे 106 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी, जो अब घटकर सिर्फ 36.2 किमी रह जायेगी. मनोज सिन्हा ने कहा कि इस रेलखंड पर स्थित महाराजगंज और बसंतपुर हाल्ट को 7-7 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत से क्राॅसिंग स्टेशन बनाने की मंजूरी दी गयी है और इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि छपरा से इलाहाबाद तक दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें से औड़िहार से वाराणसी सिटी तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है.

ताड़ीघाट-गाजीपुर-मऊ नयी रेल लाइन निर्माण और गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके अलावा कप्तानगंज-थावे, छपरा-बलिया एवं वाराणसी-इलाहाबाद रेल खंडों के विद्युतीकरण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इस मौके पर स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नयी रेल लाइन के निर्माण और इस खंड पर सवारी गाड़ियों के संचलन प्रारंभ करने के लिए रेल राज्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं लोगों ने महाराजगंज हाल्ट से मॉडल स्टेशन बनाने की मांग की, जिस पर रेल राज्य मंत्री ने कहा कि नौ माह के अंदर महाराजगंज मॉडल स्टेशन बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें