सीवान : रेल प्रशासन ने करीब 36 मेल / एक्सप्रेस गाड़ियों के रूट बदले हैं. ये ट्रेनें अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नहीं जायेंगी. हालांकि, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ऐशबाग और बादशाह नगर स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. इन ट्रेनों में वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, राप्ति सागर, आम्रपाली, बाघ तथा छपरा-मथुरा सहित करीब 36 ट्रेनें शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे ने बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेंट्रल अथवा बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते 13 नवंबर से चलाने का निर्णय किया है. इनमें वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, राप्ति सागर, आम्रपाली, बाघ तथा छपरा मथुरा सहित करीब 36 ट्रेनें शामिल हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इन गाड़ियों का ठहराव ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर दिया गया है.
12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 19 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर बादशाहनगर से 11.04 बजे, ऐशबाग से 11.50 बजे छुट कर मानक नगर, कानपुर सेंट्रल होकर चलायी जायेगी. 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 14 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग मल्हौर होकर बादशाहनगर से 12.57 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे खुल कर मानक नगर, कानपुर सेंट्रल होकर चलायी जायेगी. 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 16 नवंबर से एर्नाकुलम से चलनेवाली अपने परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 10.03 बजे, बादशाहनगर से 10.26 बजे छुट कर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलायी जायेगी. 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 14 नवंबर से मथुरा से चलनेवाली अपने परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 07.32 बजे, बादशाहनगर से 07.58 बजे छुट कर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलायी जायेगी.
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 13 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग बाराबंकी से 16.55 बजे, मल्हौर होकर बादशाहनगर से 17.33 बजे, ऐशबाग से 18.20 बजे, मानकनगर होकर कानपुर सेंट्रल से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी. 12565 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 13 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग बाराबंकी से 20.00 बजे, मल्हौर होकर बादशाह नगर से 20.40 बजे, ऐशबाग से 21.15 बजे, मानकनगर होते हुए कानपुर सेंट्रल से 22.58 बजे प्रस्थान करेगी. 12553 बरौनी-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 13 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग बाराबंकी से 21.10 बजे, मल्हौर होते हुए बादशाहनगर से 21.49 बजे, ऐशबाग से 22.18 बजे छुट कर मानक नगर होती हुई कानपुर सेंट्रल से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी. 12554 नयी दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस 13 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल से 02.25 बजे छुट कर मानक नगर होते हुए ऐशबाग से 03.57 बजे, बादशाहनगर से 04.17 बजे छुट कर मल्हौर होकर बाराबंकी से 04.57 बजे प्रस्थान करेगी.
12566 नयी दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 13 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल से 20.20 बजे छुट कर मानक नगर होकर ऐशबाग से 21.58 बजे, बादशाह नगर से 22.18 बजे छुट कर मल्हौर होकर बाराबंकी से 22.55 बजे छूटेगी. 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 13 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल से 23.00 बजे छुट कर दूसरे दिन मानक नगर होकर ऐशबाग से 00.32 बजे, बादशाह नगर से 00.52 बजे छुट कर मल्हौर होकर बाराबंकी से 01.37 बजे प्रस्थान करेगी. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 13 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग बाराबंकी से 22.59 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.35 बजे छुट कर आलमनगर होकर चलेगी. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 13 नवंबर से अपने परिवर्तित मार्ग आलमनगर होकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 06.05 बजे तथा बाराबंकी से 07.50 बजे छूटेगी.