25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन में टैंकर ने मारी ठोकर, दो महिला सहित तीन की मौत, कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू स्नान करने जा रहे थे लोग

सीवान : सीमन मैरवा मुख्य मार्ग पर जीरादेई मोड़ एवं जीरादेई पेट्रोल पंप के बीच शुक्रवार की अहले सुबह सड़क के किनारे खड़ी यात्रियों से भरी पिकअप वैन में टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गयी. इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 18 लोग गंभीर […]

सीवान : सीमन मैरवा मुख्य मार्ग पर जीरादेई मोड़ एवं जीरादेई पेट्रोल पंप के बीच शुक्रवार की अहले सुबह सड़क के किनारे खड़ी यात्रियों से भरी पिकअप वैन में टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गयी. इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 18 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज के लछवार गांव से पिकअप वैन पर सवार होकर सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने दरौली जा रहे थे. मृतकों में गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने की लछवार निवासी अनारकली देवी, जिगना निवासी रिंकु देवी तथा लछवार निवासी बाल किशोर सिंह शामिल है. घायलों में लछवार गांव के जुगल सिंह, संपतिया देवी, लालमति देवी, छोटू कुमार, शिवम कुमार, शैल कुमारी, उषा देवी, चंदा देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी ,रेशमा देवी, शांति देवी, सुनयना देवी, विशकांता देवी, अमृता कुमारी, रंभा देवी, कलावती देवी तथा रघुवंशी देवी शामिल है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के थावे गांव के लोग पिकअप वैन से सीवान जिले के दरौली के सरयू नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने को जा रहे थे. शुक्रवार की अहले सुबह पिकअप वैन का चालक जीरादेई तथा जगाधरी पेट्रोल पंप के बीच यात्रियों को लघुशंका के लिए सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी थी. इसी दौरान सीवान की तरफ से तेज गति से एक टैंकर चालक अपनी गाड़ी से पिकअप वैन में ठोकर मार सड़क के किनारे खड़े लोगों को गांव देते हुए निकल गया. घटना के कुछ ही देर बाद जीरादेई थाने का गश्ती दल पहुंचा तथा लोगों की मदद में जुट गया. गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि घटनास्थल को देखकर मैं अवाक रह गया. दुर्घटना में मृतक और घायल लोग सड़क पर पड़े हुए थे. पुलिस पदाधिकारी ने गोगो को ढांढ़स बढ़ाते हुए सब्र से काम लेने को कहा. उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने थानाध्यक्ष को दिया.

थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने दो टेंपो की व्यवस्था कर किसी तरह घायलों को उपचार के लिए सर सीवान सदर अस्पताल लाया. जिप अध्यक्ष संगीता देवी भी सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों का जायजा लिया. वहीं, पदाधिकारियों को सूचना मिलने के बाद सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायलों के इलाज में जुट गये. गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया. एएसपी कांतेश कुमार मिश्र नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायलों कि इलाज में जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें