profilePicture

बिहार की सबसे बड़ी बैंक चोरी हुई थी इस बैंक में, एक बार फिर बजा आधी रात को सायरन

सीवान : बिहार में आधी रात को एक बैंक का सायरन अचानक बजने लगा. सायरन बजने के बाद हड़कंप मच गया. आस-पास के लोग भी सहम गये. वहीं, बैंक के सामने थाने से पुलिसवालों ने भी दौड़ लगा दी. सायरन बजने के साथ ही लोगों को बैंक से हुई 56 लाख की चोरी की याद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 4:20 PM
an image

सीवान : बिहार में आधी रात को एक बैंक का सायरन अचानक बजने लगा. सायरन बजने के बाद हड़कंप मच गया. आस-पास के लोग भी सहम गये. वहीं, बैंक के सामने थाने से पुलिसवालों ने भी दौड़ लगा दी. सायरन बजने के साथ ही लोगों को बैंक से हुई 56 लाख की चोरी की याद ताजा हो गयी. हालांकि, राहत की बात ये रही की पुलिस और आम जनता को जैसा लगा वैसा कुछ हुआ नहीं था, सब सामान्य था.

दरअसल, सीवान जिला अंतर्गत गुठनी मुख्यालय अवस्थित केनरा बैंक का सायरन अचानक आधी रात को बजने लगा. 15 दिसंबर 2013 की मध्य रात्रि गुठनी के इसी केनरा बैंक से चोरों 55 लाख 35 हजार 587 रुपये की चोरी बैंक के स्ट्रांग रूम से हुई थी. चोरों से स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काट कर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जो बिहार की अब तक की सबसे बड़ी बैंक चोरी है. घटना के बाद तत्कालीन एसडीपीओ विवेकानंद के नेतृत्व में जांच दल ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था और तत्कालीन स्थानीय मुखिया समेत कई को गिरफ्तार भी किया गया था. थाना कांड संख्या 203/13 धारा 379,461 भादवि०में अब भी अंतर प्रांतीय चोर राजा और गेटिया पुलिस के पकड़ से बाहर है. बुधवार आधी रात को जैसे ही बैंक का सायरन बजा ग्रामीण चौक गये और उन्हें वही स्थिति याद आ गयी.

थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया आधी रात को जैसे ही सायरन बजा वहां मौजूद चौकीदार ने हमको सूचित किया और हमलोग जाकर बैंक आसपास पूरा निरीक्षण किये सब कुछ सामान्य था. वहीं, शाखा प्रबंधक ने बताया तकनीकी गड़बड़ी या चूहे के हरकत से सायरन बज गया था. किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं है, सबकुछ सही है.

Next Article

Exit mobile version