सऊदी में फंसे सीवान के नौ युवक, लगाई मदद की गुहार
सीवान : सऊदी अरब के विभिन्न शहरों में कमाने गये जिले के नौ युवकों को खाने के लाले पड़ गये हैं. परिजन सरकारी मदद को लेकर आस लगाये बैठे हैं. फंसे हुए सभी युवक इटली की कंपनी जे एंड पी में कार्यरत थे. फंसे युवकों में बसंतपुर प्रखंड के बसांव गांव निवासी नारायण राय का […]
सीवान : सऊदी अरब के विभिन्न शहरों में कमाने गये जिले के नौ युवकों को खाने के लाले पड़ गये हैं. परिजन सरकारी मदद को लेकर आस लगाये बैठे हैं. फंसे हुए सभी युवक इटली की कंपनी जे एंड पी में कार्यरत थे.
फंसे युवकों में बसंतपुर प्रखंड के बसांव गांव निवासी नारायण राय का पुत्र शंभु राय, जगतपुर बलेथरी के अब्दुल सतार का पुत्र अली आजम, जीरादेई प्रखंड के गड़ार निवासी जब्बार का पुत्र इशहाक, हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर के रंजीत प्रसाद, सोहन महतो का पुत्र सत्येंद्र महतो, बड़हरिया प्रखंड के मुसेहरी के शिवनंदन गिरि का पुत्र बसावन, माधोपुर के राजनाथ गिरि का पुत्र गौतम, हसनपुरा के पिआउर के लालबाबू का पुत्र उपेंद्र, मैरवा के कैथवली के रामनरेश का पुत्र उपेंद्र शामिल हैं.