खेत में शौच के लिए गयी थी बच्ची, कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

सीवान : बिहारके सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव में शुक्रवार की सुबह शौच करने गयी सात वर्षीया मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. कुत्तों के काटने से बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बच्ची गौसी हाता निवासी मतीउर रहमान अंसारी उर्फ भंगी की बेटी नाजिया खातून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 9:28 PM

सीवान : बिहारके सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव में शुक्रवार की सुबह शौच करने गयी सात वर्षीया मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. कुत्तों के काटने से बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बच्ची गौसी हाता निवासी मतीउर रहमान अंसारी उर्फ भंगी की बेटी नाजिया खातून बतायी जाती है.

शुक्रवार की सुबह छह बजे शौच के लिए अपने घर से पूरब खेत में अपनी फूआ के साथ गयी थी, लेकिन उसकी फूआ उसे छोड़ कर घर वापस आ गयी. घंटों बाद मुहल्ले की महिलाएं शौच के लिए गयीं तो देखा कि आवारा कुत्ते बच्ची को नोच-नोच कर खा रहे हैंं. कुत्तों को बच्ची को काटते देख महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया. लोगों के पहुंचने पर बच्ची की पहचान मतीउर रहमान की पुत्री नाजिया खातून के रूप में हो सकी. जनप्रतिनिधियों ने इस दर्दनाक व खौफनाक मौत की सूचना थानाध्यक्ष व सीओ को दी, लेकिन अधिकारियों ने शव को दफना देने की बात कही. उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोपहर के बाद शव काे दफन कर दिया गया.

कुत्तों के इस आतंक से ग्रामीण दहशतजदा हैं. विदित हो कि मतीउर रहमान भूमिहीन हैं व रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर गये हैं. बच्ची की भयानक मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version