सीवान : कैरेज वैन में बैठने से मना करने पर गार्ड को पीटा
सीवान : सीवान एवं छपरा रेलखंड के महेंद्रनाथ हाॅल्ट स्टेशन पर एमएसटीधारक यात्रियों ने ट्रेन के कैरेज वैन में बैठने से मना करने पर छपरा-भटनी सवारी ट्रेन के गार्ड की पिटाई कर दी. घायल ट्रेन के गार्ड नीतीश कुमार सिन्हा ने सीवान स्टेशन पहुंच कर ट्रेन को छोड़ दिया. सूचना मिलते ही आरपीएफ के पदाधिकारी […]
सीवान : सीवान एवं छपरा रेलखंड के महेंद्रनाथ हाॅल्ट स्टेशन पर एमएसटीधारक यात्रियों ने ट्रेन के कैरेज वैन में बैठने से मना करने पर छपरा-भटनी सवारी ट्रेन के गार्ड की पिटाई कर दी. घायल ट्रेन के गार्ड नीतीश कुमार सिन्हा ने सीवान स्टेशन पहुंच कर ट्रेन को छोड़ दिया.
सूचना मिलते ही आरपीएफ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घायल गार्ड का इलाज कराया. सीवान जंक्शन पर करीब एक घंटा पांच मिनट तक पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद ट्रेन को दूसरे गार्ड ने भटनी के लिए रवाना कराया. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब 8:20 बजे 55115 छपरा-भटनी सवारी ट्रेन जब एकमा स्टेशन पहुंची, तो तीन-चार एमएसटी धारक रेलयात्री कैरेज वैन खोल कर चढ़ने का प्रयास करने लगे.
इस पर ट्रेन के गार्ड ने मना किया. इसके बाद यात्री गार्ड से उलझ गये तथा बकझक होकर बात खत्म हो गयी. लेकिन, 8:30 बजे ट्रेन जब महेंद्रनाथ हाॅल्ट स्टेशन पहुंची, तो एमएसटी धारक तीन-चार रेलयात्रियों ने गार्ड की जम कर पिटाई कर दी.
पिटाई से नाराज गार्ड ने ट्रेन ले जाने से किया इन्कार : पिटाई से नाराज गार्ड ने सीवान जंक्शन पर पहुंचते ही ट्रेन आगे ले जाने से इन्कार कर दिया. गार्ड ने एमएसटी धारक यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.