Advertisement
सीवान : पैक्स अध्यक्ष के घर डाका लाखों की संपत्ति लूटी
अपराधियों ने तीन को हथियार से किया घायल आंदर (सीवान) : आंदर थाने के गंगौली-चंदौली गांव में शनिवार की देर रात हथियारों से लैस अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष समेत तीन लोगों को धारदार हथियार से घायल कर पांच नकद के साथ 13 लाख की संपत्ति लूट ली. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. […]
अपराधियों ने तीन को हथियार से किया घायल
आंदर (सीवान) : आंदर थाने के गंगौली-चंदौली गांव में शनिवार की देर रात हथियारों से लैस अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष समेत तीन लोगों को धारदार हथियार से घायल कर पांच नकद के साथ 13 लाख की संपत्ति लूट ली. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि यह मामला डकैती का नहीं बल्कि जमीन विवाद में मारपीट का है.
ऐसे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, गृहस्वामी ने बताया कि डकैत मकान के पीछे से बांस की सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गये. इसके बाद छत के सहारे आंगन में प्रवेश कर गये. डकैतों ने गृहस्वामी के पुत्र सूर्य लाल गुप्ता के कमरे में प्रवेश कर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. आवाज सुन कर मुनीब गुप्ता, उनका दूसरा लड़का मिथिलेश गुप्ता बचाने के लिए आये. डकैतों ने तीनों लोगों को पकड़कर जमकर पिटाई की और धारदार हथियार से जख्मी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement