सीवान : जिले के मेवा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किये जाने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और शव को सड़क पर रख कर मैरवा-दरौली मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. मालूम हो कि युवक की शादी 12 मार्च को होनी तय थी. शादी को लेकर घर में तैयारियां भी शुरू हो गयी थी. लेकिन, गुरुवार की सुबह शव बरामद होने से परिवार में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक, जिले के मेवा थाना क्षेत्र के बरासों गोंव के नहर के किनारे की झाड़ी से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक युवक की लाश बरामद की है. लाश की सूचना मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैली गयी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बरामद दो मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान नागेंद्र राम के रूप में की है. मृत नागेंद्र राम हरपुर गांव का निवासी था. उसकी शादी इसी साल 12 मार्च को होनी तय थी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और शव को सड़क पर रख कर मैरवा-दरौली मुख्यमार्ग को जाम कर विरोध करने लगे.
घटना के संबंध में मृतक के भाई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की रात उसका भाई घर से निकला तथा वापस नहीं लौटा. घर के लोगों ने रात भर नागेंद्र की खोज की. लेकिन, वह नहीं मिला. घटना के संबंध में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि नगेंद्र की हत्या किन कारणों से हुई है तथा कौन-कौन लोग वारदात को अंजाम देने में शामिल हैं.