अहमदाबाद में गैस टंकी फटने से सीवान के तीन युवकों की मौत

सीवान : बिहार के सीवान जिले के सिसवन थाने के गंगपुर सिसवन गांव के तीन युवकों की मौत गुजरात के अहमदाबाद में हो गयी. घटना जय अंबे कोल्ड स्टोर जामाबारी में गैस की टंकी फटने से हुई. गैस रिसाव की घटना के चलते दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के तीन युवकों की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 7:47 AM
an image

सीवान : बिहार के सीवान जिले के सिसवन थाने के गंगपुर सिसवन गांव के तीन युवकों की मौत गुजरात के अहमदाबाद में हो गयी. घटना जय अंबे कोल्ड स्टोर जामाबारी में गैस की टंकी फटने से हुई. गैस रिसाव की घटना के चलते दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गयी. इसकी सूचना जैसे ही गंगपुर सिसवन में पहुंची तो कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. गांव में तीन मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. परिवार के पुरुष सदस्य गुजरात के लिए रवाना हो गये.

मालूम हो कि गंगपुर सिसवन निवासी राजेंद्र राम के दो पुत्र राकेश कुमार राम और रूपेश कुमार गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहते थे. उनके साथ गांव निवासी भरत चौधरी का पुत्र कृष्णा कुमार चौधरी उर्फ गामा चौधरी भी रहते थे. तीनों अहमदाबाद-गांधीनर के रखियाल दहेगाम रोड पर स्थित जय अंबे कोल्ड स्टोरेज में कार्य करते थे. शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे अचानक गैस की टंकी फटने से गैस रिसाव होने लगा, जिसकी चपेट में दोनों भाई राकेश व रूपेश के साथ गामा भी आ गये. इस घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना परिजनों को शनिवार की सुबह मिली है. गांव में तीनों की मौत की खबर फैलते ही मातम पसर गया. इधर दो सगे भाइयों की मौत से एक घर का चिराग ही बुझ गया.

Exit mobile version