बिहार के सीवान में पूर्व बाहुबली RJD MP शहाबुद्दीन के भतीजे को अपराधियों ने सीने में मारी गोली, मौत

सीवान : बिहार के सीवान शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मोहल्ला में अपराधियों ने राजद के पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी युसूफ के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 8:32 AM

सीवान : बिहार के सीवान शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मोहल्ला में अपराधियों ने राजद के पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी युसूफ के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि युसुफ को गोली सीने में लगी है. गोली लगने के बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. युसुफ की हत्या की खबर जैसे ही शहर व प्रतापपुर में फैली सैकड़ों की संख्या में उसके समर्थक सदर अस्पताल पहुंच गये.

हत्या के कारणों का पता फिलहाल पुलिस लगाने में जुट गयी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version