सीवान : छात्राओं के साथ छेड़खानी,भड़के ग्रामीणों
सीवान : सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव से चैनपुर के लिए सुबह आधा दर्जन की संख्या में कोचिंग पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ कुछ मनचलों ने टारी चैनपुर मुख्य मार्ग पर महानगर के समीप छेड़खानी कर दी. तब छात्रों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. तब करीब दर्जनों की संख्या में भरवलिया गांव […]
सीवान : सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव से चैनपुर के लिए सुबह आधा दर्जन की संख्या में कोचिंग पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ कुछ मनचलों ने टारी चैनपुर मुख्य मार्ग पर महानगर के समीप छेड़खानी कर दी.
तब छात्रों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. तब करीब दर्जनों की संख्या में भरवलिया गांव के ग्रामीणों ने मनचलों के खिलाफ एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए सिसवन थाने पहुंच गुहार लगायी. हालांकि इस संदर्भ में सिसवन थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने मामले को गंभीरता से लिया है. युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, एक को हिरासत में लिया गया है और युवक से पुलिस छेड़खानी मामले में पूछताछ कर रही है.