लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी, प्राथमिकी दर्ज
सीवान : कोलकाता के एक चिटफंड कंपनी ने लोगों के तीन करोड़ 36 लाख 25 हजार पांच सौ रुपये ऐठ कर फरार होने का मामला समाने आया है. मामले में कंपनी के एजेंटों द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि यह कंपनी नगर […]
सीवान : कोलकाता के एक चिटफंड कंपनी ने लोगों के तीन करोड़ 36 लाख 25 हजार पांच सौ रुपये ऐठ कर फरार होने का मामला समाने आया है. मामले में कंपनी के एजेंटों द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि यह कंपनी नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी में चल रहा था. कंपनी में जिले के करीब 29 महिला एजेंट के रुप में काम कर रही थी.
इधर जब एजेंट से ग्राहकों ने पैसा मांगना शुरु किया तो, इनके द्वारा कंपनी के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर कार्रवाई की मांग की गयी. जिसके बाद परिवाद को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कोलकता के रहने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस, यूपी सहित कोलकाता में छापेमारी कर रही है. पुलिस को अभी तक मामले में सफलता नहीं मिली है.
इधर सोमवार को नगर थाना पहुंच आधा दर्जन महिला एजेंटों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर की. पुलिस का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है. मौके पर महिला एजेंट कुसुम देवी, सुमीता देवी, रमांती देवी, अनोखा देवी, उषा देवी को ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता उपस्थित रही. एजेंटों ने बताया कि कंपनी ने पांच साल में दो गुना रुपया देने का लालच दिया था.