13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : भाजपा नेता व तांत्रिक मस्तान के घर पर छापा, बंदूक, पिस्टल, रुपये और आपत्तिजनक सामान मिले

शंकर सोनी हत्याकांड में आरोपित है मस्तान छापेमारी की भनक लगते ही फरार हुआ तांत्रिक दो महिला हिरासत में पुलिस कर रही पूछताछ तरवारा (सीवान) : शंकर सोनी हत्याकांड में आरोपित जीबी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव निवासी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह तांत्रिक असगर मस्तान के आवास पर सोमवार […]

  • शंकर सोनी हत्याकांड में आरोपित है मस्तान
  • छापेमारी की भनक लगते ही फरार हुआ तांत्रिक
  • दो महिला हिरासत में पुलिस कर रही पूछताछ

तरवारा (सीवान) : शंकर सोनी हत्याकांड में आरोपित जीबी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव निवासी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह तांत्रिक असगर मस्तान के आवास पर सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की, छापेमारी देर रात चलती रही. इसका नेतृत्व एसपी नवीन चंद्र झा व एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाखों रुपये नकद, एक लोडेड पिस्टल, एक बंदूक, भारी मात्रा में छोटे हथियार, दवाइयां व आपत्तिजनक सामान बरामद किया.

अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल राशि 50 लाख के करीब है. हालांकि, छापेमारी कर असगर मस्तान फरार हो गया. पुलिस ने उसके मकान को सील कर दिया है. पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस को रुपयों के गिननेवाली मशीन भी मिली है. एक्सपायर दवा बरामद होने के मामले में पुलिस अलग से एफआइआर दर्ज की है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है.

झाड़-फूंक को आये जंजीर से बंधे तीन युवकों को कराया गया मुक्त

वहीं, झाड़-फूंक कराने आये जंजीर से बंधे गोपालगंज के फतहा गांव निवासी असरार अहमद के पुत्र नाहिद इकबाल, मांझागढ़ थाने के कर्मपुरा गांव निवीसी शेख साहेब जान मिया के पुत्र मो. आजाद, जीबी नगर थाना के भरतपुरा गांव निवासी मो. इकबाल के पुत्र नौशाद व महारागंज थाना क्षेत्र के इन्दौली गांव निवासी जनार्दन प्रसाद की पत्नी दुर्गावती देवी को पुलिस ने मुक्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें