10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना के 30 लाभुकों को दिया वर्क ऑर्डर

सीवान : गुरुवार को नगर पर्षद के द्वारा सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को वर्क ऑर्डर देने के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सांसद ओमप्रकाश यादव, नगर सभापति सिंधु सिंह, उपसभापति बबलू साह ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 30 […]

सीवान : गुरुवार को नगर पर्षद के द्वारा सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को वर्क ऑर्डर देने के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सांसद ओमप्रकाश यादव, नगर सभापति सिंधु सिंह, उपसभापति बबलू साह ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 30 लाभुकों को ऑर्डर दिया गया. इसके तहत कार्य भी शुरू हो गया.
इस योजना के तहत आवास बनाने के लिए दो लाख रुपये लाभुकों को खाता में सीधे राशि जानी है. नगर सभापति सिंधु सिंह ने कहा कि पहले चरण में 69 लाभुकों का चयन किया गया है. एलॉटमेंट नहीं आने से तीसरी किस्त की राशि नहीं दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में आवास योजना में अन्य 12 लोगों को प्रथम किस्त की राशि दे दी गयी है. वही दूसरी चरण के लिए 1579 लाभुकों का चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि चयन की प्रक्रिया सभी वार्ड में चल रहा है. इस दौरान बालेश्वर मांझी, सूरज मांझी, नंदु चौहान, प्रभु चौहान, विक्रमा भगत, राजकली देवी सहित अन्य के बीच वर्क ऑर्डर का वितरण किया गया. मौके पर सिटी मैनेजर अमेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद रंजना श्रीवास्तव, जयप्रकाश गुप्ता, पूर्व पार्षद धनंजय सिंह, देवेंद्र गुप्ता, इंतखाब अहमद, सांसद प्रतिनिधि गीता बिहारी सहाय मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें