बसंतपुर : पिस्टल और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
बसंतपुर : बसंतपुर थाने की पुलिस ने बसाव काली मंदिर के समीप दोपहर एक नौ एमएम के पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने एक अपराधी. हालांकि गिरफ्तार अपराधी का दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के शेखपुरा का समशूल खां का पुत्र आफताब खां (20) बताया जाता है. […]
बसंतपुर : बसंतपुर थाने की पुलिस ने बसाव काली मंदिर के समीप दोपहर एक नौ एमएम के पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने एक अपराधी. हालांकि गिरफ्तार अपराधी का दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के शेखपुरा का समशूल खां का पुत्र आफताब खां (20) बताया जाता है.
उसके पास पिस्टल व कारतूस के अलावे होलेस्टर की भी बरामदगी हुई है. मामले में थाने के एसआइ राजकुमार झा के बयान पर दर्ज कांड संख्या 59/19 में कहा गया है. पकड़े गये युवक ने पूछताछ के दौरान शेखपुरा के समशूल खां का पुत्र आफताब खां (20) के रूप में अपनी पहचान बतायी. पकड़े गये अपराधी ने अपने भाग गये साथी का नाम शेखपुरा के साबिर खां के पुत्र राजा खां (18) बताया. साथ ही उसने शेखपुरा के मोती खां के पुत्र सोनू खां (23) द्वारा पिस्टल व गोली देने की बात बतायी. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधी आफताब को पुलिस अभिरक्षा में रविवार को जेल भेज दिया गया.व उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी तय है.