11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक होंगे सील

एसपी ने जिला मुख्यालय सहित अन्य थाना क्षेत्रों में उपलब्ध कराया बल सीवान : दी गजट ऑफ इंडिया नैदानिक स्थापना के संशोधन नियम 2018 के निहित प्रावधानों के अनुसार मानक के अनुसार संचालित नहीं किये जाने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर, जांच घर एवं नर्सिंग होम को सील करने के लिए सिविल सर्जन ने टीम गठित कर […]

एसपी ने जिला मुख्यालय सहित अन्य थाना क्षेत्रों में उपलब्ध कराया बल
सीवान : दी गजट ऑफ इंडिया नैदानिक स्थापना के संशोधन नियम 2018 के निहित प्रावधानों के अनुसार मानक के अनुसार संचालित नहीं किये जाने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर, जांच घर एवं नर्सिंग होम को सील करने के लिए सिविल सर्जन ने टीम गठित कर दिया है.
छापेमारी दल के नोडल ऑफिसर डॉ. एमआर रंजन के साथ सीडीओ डॉ. अनिल कुमार सिंह सहयोग करेंगे. जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद सिविल सर्जन ने शनिवार को छापेमारी दल के नोडल पदाधिकारी को छापेमारी कर सील करने का निर्देश दिया है.
इधर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने जिला मुख्यालय सहित सभी थाना क्षेत्रों के थानेदारों को छापेमारी में सहयोग करने का निर्देश दिया है. जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में बिना डिग्री के करीब दर्जनों डॉक्टर अपने को प्रसूति रोग सर्जन तथा सर्जन बता कर मरीजों का खुलेआम ऑपरेशन कर रहें है. ऑपरेशन के दौरान मरीज को बेहोश करने के लिए विशेषज्ञ एनेस्थेटिक की जगह कंपाउंडर या झोला छाप डॉक्टरों का का सहारा लिया जाता है. इस परिस्थिति में बिना डिग्री के ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर मरीजों का झोला छाप लोगों से बेहोश कर उनका आर्थिक शोषण करते हैं.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर दी गजट ऑफ इंडिया नैदानिक स्थापना के संशोधन नियम 2018 के निहित प्रावधानों के अनुसार मानक के अनुसार संचालित नहीं किये जाने वाले जांच घरों, डायग्नोस्टिक सेंटर व नर्सिंग होम को जल्द ही सील किया जायेगा. जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में छापेमारी करने की विस्तृत योजना बनी है. विभाग किसी को छोड़ने वाला नहीं है.
डॉ. एमआर रंजन, नोडल ऑफिसर छापेमारी दल, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें