जीरादेई : मामा-भांजी सहित तीन की मौत के बाद अकोल्ही में पसरा सन्नाटा

दो माह का बेटा नहीं देख पाया पिता का प्यार जीरादेई : थाना क्षेत्र के अकोल्ही पंचायत के सरपंच पंकज दास, भगनी व गांव निवासी एक किशोरी की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उनकी चिीत्कार से वातावरण शोकाकुल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 9:26 AM
दो माह का बेटा नहीं देख पाया पिता का प्यार
जीरादेई : थाना क्षेत्र के अकोल्ही पंचायत के सरपंच पंकज दास, भगनी व गांव निवासी एक किशोरी की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उनकी चिीत्कार से वातावरण शोकाकुल हो गया था.
वहीं उपस्थित लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपनी भगनी तथा गांव की एक और लड़की का परीक्षा दिलाने यूपी के बेल्थरा के पास औराई इंटर कालेज बेल्थरा के पास लेकर गया था. परीक्षा देकर वापस लौटने के दौरान उभाव थाना के पास ओवरब्रिज के पास ट्रक से टकरा जाने के चलते सरपंच की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं दोनों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. ट्रक से बाइक की टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने ट्रक के अंदर से बाइक सवार दोनों छात्राओं को बाहर निकाला. ग्रामीणों और दुकानदारों ने इसकी सूचना उभाव थाना को दिया. मृतक सरपंच के पास आइडी प्रूफ और मोबाइल फोन के माध्यम से पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया. मौत की बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.
प्रेम-प्रसंग में सरपंच ने रचाई थी अपनी शादी : सड़क दुर्घटना में हुई अकोल्ही पंचायत के सरपंच पंकज दास की शादी उस समय चर्चा में थी, जब वो कोचिंग संचालित कर अपनी जीविका चलाते थे. कोचिंग चलाते वक्त उनकी मुलाकात धनौती की प्रियंका से हुई थी. जिसको लेकर दोनों परिवारों में काफी खींचातानी भी हुई थी, लेकिन बाद में सरपंच बनने के बाद पंकज दास ने प्रियंका से शादी कर ली. सरपंच के घर वालों का कहना है कि वो अपनी भगनी को अपने यहां रख कर पढ़ाते थे.
ट्रक ड्राइवर पर प्राथमिकी
शनिवार की शाम यूपी के उभाव थाना के पास अकोल्हि पंचायत के सरपंच सहित तीन लोगों की मौत ट्रक के धक्के से हो गया. अमरजीत कुमार ने उभाव थाने में आवेदन देकर कहा है कि उनके भाई यूपी औराई के आरडीआर इंटर कॉलेज से परीक्षा दे कर वापस आ रहे थे. तभी बाइपास के करीब ट्रक ड्राइवर की गलती से उनकी भाई की बाइक ट्रक की चपेट में आ गया. जिस पर सरपंच सहित सवार दो अन्य लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी. वहीं उभाव पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम बलिया सदर अस्पताल किया गया़

Next Article

Exit mobile version