Advertisement
सीवान : सड़क हादसों में सरपंच सहित पांच की मौत
अलग-अलग जगह हुई दोनों घटनाओं के बाद जिले में मचा कोहराम सीवान : जिले में घटित हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में मामा-भांजी व चाची-भतीजी सहित पांच लोग शामिल है. पहली घटना यूपी के देविरया-बलिया मार्ग पर तुर्तीपार रेगुलेटर […]
अलग-अलग जगह हुई दोनों घटनाओं के बाद जिले में मचा कोहराम
सीवान : जिले में घटित हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में मामा-भांजी व चाची-भतीजी सहित पांच लोग शामिल है. पहली घटना यूपी के देविरया-बलिया मार्ग पर तुर्तीपार रेगुलेटर के पास हुई. यहां खड़े ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली.
मरने वाले तीनों लोग सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव निवासी थे. जिनमें दो छात्राएं व बाइक चला रहा सरपंच शामिल था. अभी इस घटना को हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग पर करोम गांव के समीप एक वैगनआर व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार चाची-भतीजी की मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद दोनों गांव में कोहराम मच गया. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पहली घटना में शनिवार की देर शाम जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही निवासी सरपंच पंकज कुमार (38) अपनी भतीजी रानी (18) व गांव की ही सुनीता (17) को 12 वीं की परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे. अभी वह तुर्तीपार रेगुलेटर के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से जा टकरायी. भिड़ंत के आवाज इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े. तीनों घायलों को इलाज के लिए बेल्थरा रोड स्थित चिकित्सा केंद्र पर लाये. जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों की शिनाख्त पुलिस ने प्रवेश आधार पर की. रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों के शव को सौंप दिया. इधर शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. वहीं दूसरी घटना रविवार की दोपहर में हुई.
यूपी के कुकुरघाटी से अपने देवरानी के भतीजे के तिलक में शामिल होकर घर लौट रही एक महिला व उसकी भतीजी की मौत हो गयी. महिला की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के बलहू के टाड़ी टोला निवासी संजय बीन की पत्नी श्रीमती देवी व पूनम कुमारी के रूप में हुई. वहीं बाइक चालक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के उखई सिसवा गांव के अशोक बीन के पुत्र दीपक बीन के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल दीपक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement