17 दिनों से मढ़ौरा की दो छात्राएं कॉलेज से लापता

मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नवादा टोले की दो छात्राओं के जयप्रकाश महिला कॉलेज छपरा से लापता होने कि प्राथमिकी मढ़ौरा थाने में दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में छात्रा के पिता मुबारकपुर निवासी ने अपनी जुड़वा पुत्रियों के लापता होने की प्राथमिकी थाने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी ‌के अनुसार 19 फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 6:29 AM
मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नवादा टोले की दो छात्राओं के जयप्रकाश महिला कॉलेज छपरा से लापता होने कि प्राथमिकी मढ़ौरा थाने में दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में छात्रा के पिता मुबारकपुर निवासी ने अपनी जुड़वा पुत्रियों के लापता होने की प्राथमिकी थाने दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी ‌के अनुसार 19 फरवरी को मुबारकपुर निवासी की दोनों जुड़वा पुत्रियां जहां अपनी माता से छपरा जेपीएम कॉलेज में बीएससी के रजिस्ट्रेशन का पता लगाने की बात कहकर सुबह करीब साढ़े आठ बजे निकलीं व देर शाम तक जब वापस नहीं आयीं तो उनके मोबाइल पर छात्राओं की माता द्वारा फोन किया गया.
फोन रिंग हुआ लेकिन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद देर रात छात्राओं की माता ने कोलकाता जुट मिल में काम करने वाले अपने पति को फोन से सूचना दी. इसके ‌बाद कोलकाता से मढ़ौरा पहुंचकर लड़की के पिता ने खोजबीन शुरू की.
अपनी जान पहचान के नाते-रिश्तेदार यहां 17 दिन खोजबीन करने के बाद जब लड़कियां नहीं मिलीं तो बुधवार को स्थानीय थाने में अपनी दोनों पुत्रियों की अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण करने प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने बताया कि लड़कियों के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. लड़कियों के मोबाइल का सीडीआर व लोकेशन निकाला जा रहा है. जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version