सीवान : थाना क्षेत्र के गौर रौजा गांव में अपने मायके में रह रही एक विवाहिता के मोबाइल से फोटो अपलोड कर एक युवक ने अन्य युवकों के साथ लगा कर उसे वायरल कर दिया. जिसके चलते विवाहिता का जीवन तबाह हो गया है. वायरल फोटो देख उसका पति उस पर संदेह करने लगा और अंत में उसकी शादी टूट गयी.
पीड़िता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद संख्या 287/2019 दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. उसने 28 वर्षीय युवक को अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया है कि जनवरी 2017 में मेरे मोबाइल से फोटो खींच कर वायरल कर दिया. इसको लेकर मेरी शादी टूट गयी है. युवती मायके में अपने एक बच्चे के साथ पिता के घर रह रही है.
महिला की बाइक चोरी
सीवान. आंदर थाना के भवराजपुर गांव से एक महिला के दरवाजे से अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली. महिला वीरेंद्र भगत की पत्नी शुभांती देवी है. जिसने स्थानीय थाना में अज्ञात चोर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.