चिल्हमरवा दोहरा हत्याकांड में चिकित्सक की हुई गवाही

सीवान : विशेष न्यायाधीश सह तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार की अदालत में चिल्हमरवा दोहरे हत्याकांड के मामले में अभियोजन की तरफ से एपीपी रवींद्र नाथ शर्मा ने डॉ एगनी की हाजिरी दी. चिकित्सक गवाह की जिरह अधिवक्ता शंभु सिंह, अनिल तिवारी ने की. इस मामले में जिरह पूरी हो गयी. बताते चलें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 6:56 AM
सीवान : विशेष न्यायाधीश सह तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार की अदालत में चिल्हमरवा दोहरे हत्याकांड के मामले में अभियोजन की तरफ से एपीपी रवींद्र नाथ शर्मा ने डॉ एगनी की हाजिरी दी. चिकित्सक गवाह की जिरह अधिवक्ता शंभु सिंह, अनिल तिवारी ने की. इस मामले में जिरह पूरी हो गयी.
बताते चलें कि गुठनी थाना के बेलौर निवासी अमर सिंह ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में अपने बयान में कहा था कि जमीनी विवाद को लेकर माले विधायक सत्यदेव राम, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा समेत लगभग एक दर्जन माले कार्यकर्ताओं ने गोली मारकर राजनारायण सिंह व मुकेश सिंह की हत्या कर दी थी.
घटना वर्ष 2013 की है. राजनारायण सिंह, अमर सिंह का पुत्र था. वहीं मुकेश सिंह सोहगरा गांव का रहने वाला था. चिकित्सकों ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम के बाद गोली लगने की पुष्टि की थी. गवाहों ने कहा कि गोली लगने से ही दोनों की मृत्यु हुई थी.

Next Article

Exit mobile version